Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती

Indian Navy Tradesman Recruitment 2022:  इंडियन नेवी के द्वारा ट्रेड्समैन के पदों के लिए इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इंडियन नेवी ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट में 1531 पदों पर भर्ती जारी की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Navy Tradesman Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें, Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 के आवेदन शुरू हो चुके हैं। आपको Indian Navy Tradesman Bharti 2022 Notification से संबंधित शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क आदि की पूरी जानकारी आपको नीचे दी है।

Indian Navy Tradesman Recruitment 2022

Indian Navy Tradesman Bharti 2022  के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 19 फरवरी 2022 है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क:

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क को ₹205 रखा गया है इसके अलावा एससी एसटी वर्ग पीडब्ल्यूडी वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा.

Indian Navy Tradesman Vacancy 2022 के लिए योग्यता:

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विद्यालय द्वारा दसवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

Indian Navy Tradesman 2022 के लिए आयु सीमा:

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2022 में आवेदन करने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा को 18 वर्ष रखा गया है एवं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है इस भर्ती में आयु की गणना 25 फरवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

Indian Navy Tradesman Vacancy Details 2022

Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 Designated Posts

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Electrical Fitter6938271416164
Electro Plater06020210
Engine Fitter6837281416163
Foundry04010106
Pattern Maker05020108
ICE Fitter4732140512110
Instrument Fitter180703010231
Machinist311909040770
Millwright Fitter231308030451
Painter271204040653
Plater281209020960
Sheet Metal Worker0602010110
Pipe Fitter331712080777
Ref & AC Fitter201306020546
Tailor110301010117
Welder332913060889
Radar Fitter191004010337
Radio Fitter090603020121
Rigger261207040655
Shipwright4625170410102

Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 Non Designated Trades

TradeUROBCSCSTEWSTotal
Blacksmith04020107
Boiler Maker100503010221
Civil Works171105020338
Computer Fitter060301010112
Electronic Fitter221206030447
Gyro Fitter050207
Machinery Control Fitter05020108
Sonar Fitter120401010119
Weapon Fitter201308020447
Hot Insulator0303
Ship Fitter0805020217
GT Fitter180805020336
ICE Fitter Crane382613050789
TOTAL697385215931411531

Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 Selection Process:

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2022 में अभ्यर्थियों का चयन नीचे दिए गए चरणों के आधार पर किया जाएगा सिलेक्शन प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

  • Written Exam
  • Trade Test/ Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply Indian Navy Tradesman Recruitment 2022:

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2022 में अभ्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका हमने आपको नीचे बताया है जिसके माध्यम से आप इस भर्ती में आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा करें.
  • रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र आएगा इसमें पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
  • इसके बाद आपकी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • अंत में सबमिट पर क्लिक करें और अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले एवं भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण लिंक:

Aapply onlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Latest Government Jobs NotificationsClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Indian Navy Tradesman Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2022 में आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवाया गया है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here