Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 & Exam Pattern In Hindi राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस पीडीएफ, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 & Exam Pattern In Hindi राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस पीडीएफ, यहां से डाउनलोड करें: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यार्थी Rajasthan Agriculture Supervisor syllabus 2023 की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. उनके लिए हमने Rajasthan Agriculture Supervisor syllabus and exam pattern आपको नीचे उपलब्ध कराया है. साथ ही आप राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 के सिलेबस एंड एक्जाम पेटर्न की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Advt. No.2023
Post NameAgriculture Supervisor (Krishi Paryavekshak)
Total Posts430 Posts
Salary/ Pay ScaleRs. 29200-92300 (Level 5 in 7th CPC pay matrix)
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023
Last Date to Apply13 August 2023
Organization URLrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Agriculture Supervisor Pattern 2023 In Hindi

Rajasthan Agriculture Supervisor Exam का पेपर कुल 300 अंकों का होता है. इस पेपर में आपसे सामान्य हिन्दी, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति, शस्य विज्ञान, उद्यानिकी एवं पशुपालन के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलता है. इन प्रश्नों में यदि आप गलत देते हैं तो आपके 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं.

S. No.PaperTotal No of QuestionsTotal Marks
भाग-1 सामान्य हिन्दी15 प्रश्न45 अंक
भाग-2राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति25 प्रश्न75 अंक
भाग-3शस्य विज्ञान20 प्रश्न60 अंक
भाग-4उद्यानिकी20 प्रश्न60 अंक
भाग-5पशुपालन20 प्रश्न60 अंक
  • पाठ्यक्रम के अनुसार समान अंक वाले बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक होंगे।
  • अधिकतम पूर्णांक 300 अंक होगा।
  • प्रश्नपत्र की अवधि 2.00 घण्टें की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 ऋणात्मक भाग काटा जावेगा।

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 In Hindi

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन मोड में लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इसलिए, उम्मीदवारों को राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 पाठ्यक्रम को जानना चाहिए ताकि वे Rajasthan Agriculture Supervisor exam syllabus के अनुसार अच्छी तरह से तैयारी कर सकें। राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 पाठ्यक्रम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। वर्तमान में, हम आपको Rajasthan Agriculture Supervisor ka syllabus दे रहे हैं। आप इसे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 (General Hindi)

प्रश्नों की संख्या 15 पूर्णांक: 45

  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय: इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • समस्त ( सामासिक) पद की रचना करना, समस्त ( सामासिक) पद का विग्रह करना ।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद ।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द ।
  • शब्द शुद्धि: दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना ।
  • वाक्य शुद्धि: वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणिक अशुद्धियों का शुद्धिकरण ।
  • वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली: प्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द।
  • मुहावरे: वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है।
  • लोकोक्ति: वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है।

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 (General Knowledge & History and Culture of Rajasthan)

प्रश्नों की संख्या 25 पूर्णांक: 75

  • राजस्थान की भौगोलिक संरचना भौगोलिक विभाजन, जलवायु, प्रमुख पर्वत, नदियां, मरूस्थल एवं फसलें।
  • राजस्थान का इतिहास –
    • सभ्यताएं: कालीबंगा एवं आहड़
    • प्रमुख व्यक्तित्व: महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप राव जोधा, राव मालदेव महाराजा सवंतसिंह, वीर दुर्गादास, जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम, सवाई जयसिंह, बीकानेर के महाराजा गंगासिंह इत्यादि । राजस्थान के प्रमुख साहित्यकार, लोक कलाकार, संगीतकार, गायक कलाकार, खेल एवं खिलाड़ी इत्यादि ।
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान का योगदान एवं राजस्थान का एकीकरण।
  • विभिन्न राजस्थानी बोलिया, कृषि, पशुपालन क्रियाओं की राजस्थानी शब्दावली ।
  • कृषि, पशुपालन एवं व्यावसायिक शब्दावली।
  • लोक देवी-देवता प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय।
  • प्रमुख लोक पर्व त्योहार, मेले- पशुमेले।
  • राजस्थानी लोक कथा, लोक गीत एवं नृत्य, मुहावरे, कहावतें, फड, लोक नाट्य, लोक वाद्य एवं कठपुतली कला ।
  • विभिन्न जातियां जनजातियां ।
  • स्त्री पुरुषों के वस्त्र एवं आभूषण ।
  • चित्रकारी एवं हस्तशिल्पकला चित्रकला की विभिन्न शैलियां, भित्ति चित्र, प्रस्तर शिल्प, काष्ठ कला, मृदमाण्ड (मिट्टी) कला, उस्ता कला, हस्त औजार, नमदे-गलीचे आदि।
  • स्थापत्य: दुर्ग, महल, हवेलियां, छतरियां, बावडियां तालाब मंदिर-मस्जिद आदि ।
  • संस्कार एवं रीति रिवाज
  • धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 (Agriculture)

प्रश्नों की संख्या 20 पूर्णांक: 60

  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति कृषि एवं कृषि सांख्यिकी का सामान्य ज्ञान राज्य में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुधन का परिदृश्य एवं महत्व राजस्थान की कृषि एवं उद्यानिकी उत्पादन में मुख्य बाधाऐं राजस्थान के जलवायुवीय खण्ड, मृदा उर्वरता एवं उत्पादकता क्षारीय एवं उसर भूमियां, अम्लीय भूमि एवं इनका प्रबन्धन।
  • राजस्थान में मृदाओं का प्रकार, मृदा क्षरण जल एवं मृदा संरक्षण के तरीके, पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व, उपलब्धता एवं स्त्रोत, राजस्थानी भाषा में परम्परागत शस्य क्रियाओं की शब्दावली जीवांश खादों का महत्व, प्रकार एवं बनाने की विधियों तथा नत्रजन, फास्फोरस, पोटेशियम उर्वरक, एकल मिश्रित एवं योगिक उर्वरक एवं उनके प्रयोग की विधियां ।
  • फसलोत्पादन में सिंचाई का महत्व, सिंचाई के स्त्रोत, फसलों की जल मांग एवं प्रभावित करने वाले कारक सिंचाई की विधियां विशेषतः फव्वारा, बून्द बन्द, रेनगन आदि सिंचाई की आवश्यकता, समय एवं मात्रा जल निकास एवं इसका – महत्व, जल निकास की विधियां राजस्थान के संदर्भ में परम्परागत सिंचाई से संबंधित शब्दावली मृदा परीक्षण एवं समस्याग्रस्त मृदाओं का सुधार साईजेल, है-मेकिंग, चारा संरक्षण।
  • खरपतवार – विशेषताऐं, वर्गीकरण, खरपतवारों से नुकसान, खरपतवार नियंत्रण की विधियां, राजस्थान की मुख्य फसलों में खरपतवारनाशी रसायनों से खरपतवार नियंत्रण खरतपवारों की राजस्थानी भाषा में शब्दावली। निम्न मुख्य फसलो के लिए जलवायु मृदा, खेत की तैयारी, किस्में बीज उपचार, बीज दर, बुवाई समय, उर्वरक,
  • सिंचाई, अन्तराशस्यन, पौध संरक्षण, कटाई- मढाई, भण्डारण एवं फसल चक्र की जानकारी-
    • अनाज वाली फसले मक्का, ज्वार, बाजरा, धान, गेहूं एवं जौ।
    • दाले मूंग, अॅवला, मसूर, उड़द, मोठ, चना एवं मटर – तिलहनी फसले मूंगफली, तिल, सोयाबीन, सरसों, अलसी, अरण्डी, सूरजमुखी एवं तारामीरा ।
    • रेशेदार फसले – कपास
    • चारे वाली फसले बरसीम रिजका एवं जई।
    • मसाले वाली फसले सौंफ, मैथी, जीरा एवं धनिया उत्तम बीज के गुण, बीज अंकुरण एवं इसको प्रभावित करने वाले कारक, बीज वर्गीकरण, मूल केन्द्रक बीज
    • नकदी फसले ग्वार एवं गन्ना
  • बीज, आधार बीज प्रमाणित बीज शुष्क खेती – महत्व, शुष्क खेती की तकनीकी मिश्रित फसल, इसके प्रकार एवं महत्व। फसल चक्र महत्व एवं सिद्धान्त राजस्थान के संदर्भ में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी अनाज एवं बीज का भण्डारण –

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 (Horticulture)

प्रश्नों की संख्या 20 पूर्णांक: 60

  • उद्यानिकी फलों एवं सब्जियों का महत्व, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य फलदार पौधों की नर्सरी प्रबन्धन पादप प्रवर्धन, पौध रोपण फलोद्यान के स्थान का चुनाव एवं योजना उद्यान लगाने की विभिन्न रेखांकन विधियां पाला, लू एवं अफलन जैसी मौसम की विपरीत परिस्थितियां एवं इनका समाधान फलोद्यान में विभिन्न पादप वृद्धि नियंत्रकों का प्रयोग । सब्जी उत्पादन की विधियां एवं सब्जी उत्पादन में नर्सरी प्रबन्धन
  • राजस्थान में जलवायु मृदा, उन्नत किस्में, प्रवर्धन विधिया, जीवांश खाद व उर्वरक, सिंचाई, कटाई, उपज, प्रमुख कीट एवं बीमारियां एवं इनका नियंत्रण सहित निम्न उद्यानिकी फसलों की जानकारी आम, नीम्बू वर्गीय फल, अमरूद, – अनार, पपीता, बेर, खजूर, आंवला, अंगूर, लहसूवा बील, टमाटर, प्याज, फूल गोभी, पत्ता गोभी, भिण्डी, कद्दू वर्गीय सब्जियां, बैंगन, मिर्च, लहसून, मटर, गाजर, मूली, पालक फल एवं सब्जी परीरक्षण का महत्त्व, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य फल परीरक्षण के सिद्धान्त एवं विधियां डिब्बाबन्दी, सुखाना एवं निर्जलीकरण की तकनीक व राजस्थान में इनकी परम्परागत विधियां फलपाक (जैम), अवलेह (जेली), कैन्डी, शर्बत, पानक (स्क्वेश) आदि को बनाने की विधियां ।
  • औषधीय पौधों व फूलों की खेती का राजस्थान के संदर्भ में सामान्य ज्ञान राजस्थान के संदर्भ में उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाए।

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 (Animal Husbandry)

प्रश्नों की संख्या 20 पूर्णांक: 60

  • पशुपालन का कृषि में महत्व पशुधन का दूध उत्पादन में महत्व एवं प्रबन्धन निम्न पशुधन नस्लों की विशेषताऐं, उपयोगिता व उत्पति स्थान का सामान्य ज्ञान –
    • गाय: गीर, थारपारकर, नागौरी, राठी, जर्सी, होलिस्टन फ्रिजीयन, मालवी, हरियाणा मेवाती ।
    • भैंस: मुर्रा, सूरती, नीली रावी. मदावरी, जाफरवादी, मेहसाना। – बकरी जमनापारी, बारबरी, बीटल, टोगनबर्ग।
    • मेड: मारवाडी, चौकला, मालपुरा, मेरीनो, कराकुल, जैसलमेरी, अविवस्त्र, अविकालीन ।
    • ऊंट: प्रबन्धन, पशुओं की आयु गणना।
    • सामान्य पशु औषधियों के प्रकार उपयोग मात्रा तथा दवाईयां देने का तरीका।
    • जीवाणुरोधक: फिनाईल. कार्बोलिक एसिड, पोटेशियम परमेगनेट (लाल दवा) लाईसोल विरेचक मेग्नेशियम सल्फेट (मैकसल्फ), अरण्डी का तेल ।
    • उत्तेजक: एल्कोहल, कपूर।
    • कृमिनाशक: नीला थोथा, फिनोविस।
    • मर्दन तेल: तारपीन का तेल ।
  • राजस्थान के पशुओं की मुख्य बीमारियों के कारक, लक्षण तथा उपचार पशु-प्लेग, खुरपका-मुंहपका, लगड़ी, एन्थ्रेक्स, गलघोटू थनेला रोग, दुग्ध बुखार, रानीखेत मुर्गियों की चेचक, मुर्गियों की खूनीपेचिस । –
  • दुग्ध उत्पादन, दुग्ध एवं खीस संघटन, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, दुग्ध परिरक्षण, दुग्ध परीक्षण एवं गुणवत्ता दुग्ध में वसा को ज्ञात करना, आपेक्षित घनत्व, अम्लता तथा क्रीम पृथक्करण की विधि तथा यंत्रों की आवश्यकता एवं दही, पनीर व घी बनाने की विधि दुग्धशाला के बरतनों की सफाई एवं जीवाणु रहित करना। राजस्थान के संदर्भ में पशुपालन क्रियाओं एवं गतिविधियों से संबंधित शब्दावली ।

How to Check Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023

जो अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं, कि राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस 2023 कैसे डाउनलोड करें? उन्हें हमारे द्वारा राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस 2023 स्टेप बाय स्टेप रूप से डाउनलोड करने का तरीका उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिसे अपनाकर आप राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती के लिए Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 Kaise Download Kare

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद यहां आपको कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करना होगा.
  • जहां आपको राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सिलेबस 2023 का लिंक दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 की पीडीएफ आ जाएगी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 Pdf DownloadDownload Pdf
Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 Apply OnlineApply Link
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Latest government jobs notification GovJobMilegi.com
Join Our Telegram channelTelegram Link

Frequently Asked Question About Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2023 & Exam Pattern

प्रश्न: क्या Rajasthan Agriculture Supervisor परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर: गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

प्रश्न: Rajasthan Agriculture Supervisor पेपर कितने समय का होगा?

उत्तर: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर परीक्षा पेपर 2 घंटे का होता है।

प्रश्न: Rajasthan Agriculture Supervisor परीक्षा कुल कितने अंकों की होती है?

उत्तर: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है।

प्रश्न: Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं।

प्रश्न: Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2023 के लिए अंतिम तिथि को 13 अगस्त 2023 रखा गया है।

join Govt Job Milegi Telegram channel