Rajasthan BSTC Syllabus 2023 & Exam Pattern In Hindi राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस पीडीएफ, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 & Exam Pattern In Hindi राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस पीडीएफ, यहां से डाउनलोड करें: राजस्थान बीएसटीसी 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. Pre D.El.Ed. परीक्षा भाग लेने वाले अभ्यार्थी Rajasthan BSTC syllabus 2023 की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. उनके लिए हमने Rajasthan BSTC syllabus and exam pattern आपको नीचे उपलब्ध कराया है. साथ ही आप राजस्थान बीएसटीसी 2023 के सिलेबस एंड एक्जाम पेटर्न की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 & Exam Pattern

Rajasthan BSTC Syllabus 2023

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 Overview

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2023
Conducting BodyRegistrar, Education Departmental Examinations, Rajasthan
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 25000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
Start Online Form10 July 2023
Last Date30 July 2023
Exam DateAugust 2023
Official Websitepanjiyakpredeled.in

Rajasthan BSTC Pattern 2023 In Hindi

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए ऑफलाइन माध्यम में परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है. जिसके अंतर्गत कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 3 अंक दिए जाएंगे। यह परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है. इस पेपर को हल करने के लिए विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया है इसलिए अभ्यर्थियों को सुला दी जाती है कि वह सभी प्रश्न हल करें।

खंडविषयप्रश्नों की संख्याअंक
Aमानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान की सामान्य जानकारी50150
Cशिक्षण अभिक्षमता50150
Dअंग्रेजी2060
संस्कृत3090
हिंदी3090

राजस्थान प्रे D.El.Ed 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित पेपर को कुल चार भागों में बांटा जा सकता है. इनमे से प्रथम तीन भाग में मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी और शिक्षण अभिक्षमता के प्रश्न पूछे जाते हैं, एवं अंतिम चौथे भाग को तीन उप भागों में में बाटा गया होता है, जिनमें अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी के प्रश्न पूछे जाते हैं सभी विद्यार्थियों को इंग्लिश वाले भाग को हल करना अनिवार्य होता है. संस्कृत वाला भाग संस्कृत पाठ्यक्रम वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है, एवं हिंदी वाला भाग सामान्य पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों के लिए होता है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

यह भी देखे

Rajasthan BSTC Syllabus 2023

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 का आयोजन ऑफलाइन माध्यम के द्वारा करवाया जाएगा. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए उन्हें कुल 600 अंक प्राप्त होंगे. प्रत्येक सही आंसर के लिए अभ्यर्थियों को 3 अंक दिए जाएंगे पूछे जाने वाले प्रश्न मल्टीपल चॉइस के होंगे. जिनमें से आपको सही उत्तर का चुनाव करना होगा. यह परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित करवाई जाएगी. जिसमें गलत उत्तर देने के लिए किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाने वाली है.

  • BSTC 2023 Exam : Offline Exam
  • Total Questions : 200 Questions
  • Total Marks : 600 Marks
  • Marks for each correct question : 3 marks
  • Question Type : Multiple Choice
  • Time : 3 hours
  • Negative Marking : No

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या एवं उनके अंको को विभिन्न प्रकार के विषयों के आधार पर बांटा जा सकता है. जिसकी जानकारी आपको नीचे सारणी में दी गई है.

Subject NameMCQ QuestionsMarks
General Knowledge (GK)50150
Mental Ability50150
Teaching Aptitude50150
Language Ability (Sanskrit or Hindi)2090
Language Ability (English )3060
Total200600

विभिन्न विषयों में पूछे जाने वाले प्रश्नों में कौन कौन से टॉपिक शामिल किए जाएंगे, जिनकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है. प्रत्येक विषय में पूछे जाने वाले टॉपिक के बारे में आपको बताया गया है. आपको परीक्षा की तैयारी के लिए इन सभी टॉपिक को कवर कर लेना चाहिए.

Rajasthan BSTC Exam Syllabus 2023

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

राजस्थान बीएसटीसी 2023 में मानसिक योग्यता के कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके अंदर नीचे दिए गए टॉपिक्स को शामिल किया जाने वाला है.

  • Reasoning (तार्किक योग्यता)
  • Discrimination (विभेदीकरण)
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Relationship (सम्बन्धता)
  • Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

राजस्थान की सामान्य जानकारी के विषय के अंतर्गत राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 में विद्यार्थियों से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके अंदर नीचे दिए गए टॉपिक्स शामिल किए जाएंगे.

  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)
  • Political Aspect (राजनैतिक पक्ष)
  • Art
  • Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष)
  • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)
  • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष)
  • Folk Life (लोक जीवन)
  • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष)
  • Social Aspect (सामाजिक पक्ष)

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

शिक्षण अभिक्षमता के भी 50 प्रश्न राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 के लिए प्रश्न पत्र में आने वाले हैं. जिनमें नीचे दिए गए टॉपिक्स के अंदर से ही प्रश्न पूछे जाएंगे. आपको इन्हें अच्छे से देख लेना चाहिए.

  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम)
  • Leadership Quality (नेतृत्व गुण)
  • Communication Skills (संप्रेषण कौशल)
  • Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन)
  • Creativity (सृजनात्मकता)
  • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 के लिए भाषा योग्यता वाले सेक्शन में कुल 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाने वाले हैं. जिनमें से 20 अंकों के प्रश्न अंग्रेजी के होंगे एवं 30 अंकों के प्रश्न आपके द्वारा चुनी गई भाषा के होंगे. इसमें हिंदी एवं संस्कृत के प्रश्न होंगे आपने जिस भाषा का चुनाव किया है उसी वाले भाग को हल करना होगा.

1. English – (20 प्रश्न)

  • Comprehension
  • Narration
  • Spotting Errors
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences, Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)

  • स्वर
  • व्यंजन, (उच्चारण स्थान)
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)

  • शब्द ज्ञान
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

BSTC 2023 Selection & Counseling

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है। बीएसटीसी की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की श्रेणीवार कटऑफ निकाली जाती है। जिसमें से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।
काउंसलिंग के लिए छात्रों को ₹3000 की फीस देनी होगी। काउंसलिंग के दौरान अगर आपको कोई कॉलेज नहीं मिल पाता है तो काउंसलिंग के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाता है। तो आपकी फीस ₹3000 आपको वापस कर दी जाती है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रखें, ताकि उन्हें काउंसलिंग फीस वापस पाने में कोई परेशानी हो।

How to Check Rajasthan BSTC Syllabus 2023

जो अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं, कि राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023 कैसे डाउनलोड करें? उन्हें हमारे द्वारा राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2023 स्टेप बाय स्टेप रूप से डाउनलोड करने का तरीका उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिसे अपनाकर आप राजस्थान बीएसटीसी भर्ती के लिए Rajasthan BSTC Syllabus 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 Kaise Download Kare

  • सर्वप्रथम आपको बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां आपको राजस्थान बीएसटीसी 2023 का नोटिफिकेशन दिखाई देगा.
  • जिसमें आप Rajasthan BSTC Syllabus 2023 देख सकते हैं.
  • राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको नीचे भी उपलब्ध करवा दिया गया है
Rajasthan BSTC Syllabus 2023 Pdf DownloadDownload Pdf
Rajasthan BSTC 2023 Apply OnlineApply Link
Rajasthan BSTC Previous Year Paper Old Paper
Official Websitehttps://panjiyakpredeled.in/
Latest government jobs notification GovJobMilegi.com
Join Our Telegram channelTelegram Link

Frequently Asked Question About Rajasthan BSTC Syllabus 2023 & Exam Pattern

प्रश्न: क्या Rajasthan BSTC 2023 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर: गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

प्रश्न: Rajasthan BSTC पेपर कितने समय का होगा?

उत्तर: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पेपर 3 घंटे का होता है।

प्रश्न: Rajasthan BSTC परीक्षा कुल कितने अंकों की होती है?

उत्तर: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है।

प्रश्न: Rajasthan BSTC 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: राजस्थान बीएसटीसी भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं।

प्रश्न: Rajasthan BSTC 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: राजस्थान बीएसटीसी भर्ती 2023 के लिए अंतिम तिथि को 30 जुलाई 2023 रखा गया है।

join Govt Job Milegi Telegram channel