SSC CGL Syllabus in Hindi सभी टियर का विषयवार सिलेबस & परीक्षा पैटर्न 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा सीजीएल एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जल्दी एसएससी cgl के एग्जाम होने वाले हैं, इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं, उम्मीदवारों को एक बार SSC CGL Syllabus & Exam Pattern को अच्छी तरह से देख लेना चाहिए, एसएससी सीजीएल एग्जाम का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न हमने आपको नीचे उपलब्ध करा दिया है.
परीक्षा का नाम | SSC CGL 2022 |
परीक्षा संचालन बोर्ड | Staff Selection Commission |
आधिकारिक वेबसाइट | ssc.nic.in |
परीक्षा का प्रकार | राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा |
Category | Syllabus |
परीक्षा तिथि | Tier I: April 2022 |
पात्रता | भारतीय नागरिकता और स्नातक (प्रासंगिक अनुशासन में स्नातक की डिग्री) |
परीक्षा का तरीका | ऑनलाइन |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
परीक्षा अवधि | टियर 1 – 60 मिनट टियर 2 – 120 मिनट टियर 3 – 60 मिनट टियर 4 – 45 मिनट |
अनुभाग | टियर 1 – 4 खंड टियर 2 – 4 पेपर |
SSC CGL फुल फॉर्म | Staff Selection Commission Combined Graduate Level |
SSC CGL Syllabus in Hindi & Exam Pattern:

ssc cgl syllabus in hindi Tier-I Exam:
SSC CGL टायर 1 एग्जाम चार भागों ( जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन ) में कराया जाता है इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में कराया जाता है एवं इसमें पूछे गए सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं एसएससी सीजीएल टायर 1 विस्तृत सिलेबस आपको नीचे दिया गया है.
ssc cgl syllabus in hindi For जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग:
- नंबर सीरीज़ (number series)
- निर्णय लेना (decision making)
- लॉजिकल रीजनिंग (logical reasoning)
- नॉन वर्बल सीरीज (non verbal series)
- कथन और तर्क (statement and argument)
- वेन डायग्राम (Venn diagrams)
- शब्दार्थ वर्गीकरण (semantic classification)
- कोडिंग और डी-कोडिंग (Coding and De-coding)
- अल्फाबेट रीजनिंग (alphabet reasoning)
- आदेश और शब्द गठन (order and word formation)
- कारण प्रभाव (cause effect)
- शब्द निर्माण (word building)
- संख्या वर्गीकरण (number classification)
- विजुअल मेमोरी (visual memory)
- समानताएं और भेद (similarities and differences)
- सीटिंग अरेंजमेंट (seating arrangement)
- आरेखण (Drawing)
- क्यूब्स और पासा (cubes and dice)
- कथन निष्कर्ष (statement conclusion)
- चित्रात्मक वर्गीकरण (pictorial classification)
- ब्लड रिलेशन (blood relation)
- दिशा और दूरी (direction and distance)
- प्रतीकात्मक संचालन (symbolic operation)
- सिलियोलिज्म रीजनिंग (syllogism reasoning)
- डेटा सफिशिएंसी (data sufficiency)
- अर्थ संबंधी सीरीज (semantic series)
- एंबेडेड आंकड़े (Embedded data)
- कैलेंडर (calendar)
- आकृति पैटर्न- फोल्डिंग और पूर्णता (Shape Pattern – Folding and Completion)
- संबंध की अवधारणा (concept of relationship)
- शब्दार्थ सादृश्य (semantic analogy)
- समस्या को सुलझाना (problem solving)
- स्पेस विजुअलाइजेशन (space visualization)
- गिनती के आंकड़े (count figures)
- अंकगणितीय रीजनिंग और अलंकारिक वर्गीकरण (Arithmetic Reasoning and Rhetorical Classification)
- समानता (Equality)
- गहन सोच (Deep Thinking)
- निर्णय लेना (decision making)
- आदेश और रैंकिंग (Order and Ranking)
- भावात्मक बुद्धि (emotional intelligence)
- फिगरल एनालॉजी (figure analogs)
- चित्रात्मक सीरीज (pictorial series)
- जजमेंट (Judgement)
- समस्या को सुलझाना (problem solving)
- सामाजिक बुद्धिमत्ता (social intelligence)
- तिथि और शहर का मिलान (date and city matching)
- असमानता (inequality)
ssc cgl syllabus in hindi For क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड:
- सरलीकरण ( Simplification )
- औसत ( Averages )
- क्षेत्रमिति ( Mensuration )
- गति, दूरी और समय ( Speed, Distance, and Time )
- वृत्त और उसकी जीवाएँ ( Circle and its chords )
- संख्या प्रणाली ( Number System )
- पूर्ण संख्याओं की गणना ( Computation of whole numbers )
- डेटा व्याख्या ( Data Interpretation )
- समय और कार्य ( Time and Work )
- बीजगणित ( Algebra )
- त्रिकोणमिति ( Trigonometry )
- ज्यामिति ( Geometry )
- समय और दूरी ( Time and distance )
- प्रतिशत ( Percentage )
- छूट ( Discount )
- भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध ( fractions and relationships between numbers )
- डिग्री और रेडियन माप, मानक पहचान ( Degree and Radian Measures, Standard Identities )
- मिश्रण और गठबंधन ( Mixture and Alligation )
- ऊंचाई और दूरियां ( Heights and Distances )
ssc cgl syllabus in hindi For जनरल अवेयरनेस सिलेबस:
- स्थिर सामान्य ज्ञान ( Static General Knowledge )
- भूगोल ( Geography )
- आर्थिक दृश्य ( Economic Scene )
- संस्कृति ( Culture )
- सामान्य नीति ( General Policy )
- वैज्ञानिक अनुसंधान ( Scientific Research )
- इतिहास ( History )
- महत्वपूर्ण योजनाएं ( Important Schemes )
- विभागों ( Portfolios )
- खेल ( Sports )
- किताबें और लेखक ( Books and Authors )
- विज्ञान ( Science )
ssc cgl syllabus in hindi For इंग्लिश सिलेबस:
- वाक्यांश और मुहावरे ( Phrases and Idioms )
- एक शब्द प्रतिस्थापन ( One word Substitution )
- वाक्य सुधार ( Sentence Improvement )
- रिक्त स्थान भरें ( Fill in the Blanks )
- क्यांश और मुहावरे ( Phrases and Idioms )
- एक शब्द प्रतिस्थापन ( One word Substitution )
- वाक्य सुधार ( Sentence Improvement )
- रिक्त स्थान भरें ( Fill in the Blanks )
- एरर स्पॉटिंग ( Error Spotting )
- समझबूझ कर पढ़ना ( Rea
- एरर स्पॉटिंग ( Error Spotting )
- समझबूझ कर पढ़ना ( Reading Comprehension )
- पर्यायवाची विपरीतार्थक ( Synonyms-Antonyms )
- क्लोज़ टेस्ट ( Cloze test )
ssc cgl syllabus in hindi Tier-II Exam:
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा भी टियर 1 की तरह ही ऑनलाइन मोड में करवाई जाती है एवं इस परीक्षा में भी वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में चार पेपर आयोजित करवाए जाते हैं.
- पेपर 1: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
- पेपर 2: अंग्रेजी लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन
- पेपर 3: सांख्यिकी
- पेपर 4: वित्त और अर्थशास्त्र
इनमें से तीसरा पेपर जो की सांख्यिकी का है वह जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के पदों के लिए होता है एवं चौथा पेपर जो कि वित्त एवं शास्त्र का है वह AAO के पदों के लिए होता है.
एसएससी सीजीएल पेपर 1 सिलेबस (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड):
- दशमलव (decimal)
- पूर्ण संख्या (whole numbers)
- समय और कार्य (time and work)
- प्रतिशत (Percent)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- भिन्न (Different)
- वर्गमूल (square root)
- औसत (Average)
- ब्याज (Interest)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- मिश्र संख्या और मिश्रानुपात (Mixed Numbers and Mixed Ratios)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- छूट (discount)
- सरल बीजगणित (simple algebra)
- त्रिभुज (triangle)
- चतुर्भुज (quadrilateral)
- बहुभुज (polygon)
- वृत्त (Circle)
- गोलार्द्ध (hemisphere)
- लंब प्रिज्म (vertical prism)
- लंब वृत्त शंकु (right circle cone)
- लंब वृत्त बेलन (right circle cylinder)
- समांतर चतुर्भुज (parallelogram)
- त्रिकोणमितीय अनुपात (trigonometric ratio)
- डिग्री और रेडियन माप (degree and radian measurement)
- मानक सहरूपता (standard conformance)
- ऊंचाई और दूरी (height and distance)
- स्पर्शरेखा (tangent line)
- संपूरक कोण (supplementary angle)
- बार डायग्राम और पाई चार्ट (bar diagram and pie chart)
- हिस्टोग्राम (histogram)
- आवृत्ति बहुभुज (frequency polygon)
एसएससी सीजीएल पेपर 2 सिलेबस (इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन):
- Spelling/ detecting misspelt words (गलत वर्तनी वाले शब्दों की स्पेलिंग/पता लगाना)
- Active/ passive voice of verbs (क्रिया की सक्रिय/निष्क्रिय आवाज)
- Conversion into Direct/ indirect narration (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण)
- Fill in the blanks (रिक्त स्थान भरें)
- Spot the error (त्रुटि स्पॉट करें)
- Idioms & phrases (मुहावरे और वाक्यांश)
- One-word substitution Synonyms (एक-शब्द प्रतिस्थापन पर्यायवाची)
- Improvement of sentences Antonyms (वाक्यों में सुधार)
- Shuffling of sentences in a passage (गद्यांश में वाक्यों का फेरबदल)
- Shuffling of sentence parts (वाक्य भागों का फेरबदल)
- Comprehension passage (बोधगम्य मार्ग)
- Cloze passage (बंद मार्ग)
- Sentence Structure (वाक्य की बनावट)
एसएससी सीजीएल पेपर 3 सिलेबस (स्टैटिक्स):
- डेटा संग्रह के तरीके (data collection methods)
- वितरण आवृत्ति (delivery frequency)
- डेटा का सारणीकरण (tabulation of data)
- सांख्यिकीय डेटा का संग्रह, वर्गीकरण और प्रस्तुति (Collection, classification and presentation of statistical data)
- केंद्रीय प्रवृत्ति का माप (measure of central tendency)
- क्षण, झुकाव और कुर्टोसिस (Moments, tilt and kurtosis)
- रेखांकन और चार्ट (graphs and charts)
- सहसंबंध और प्रतिगमन (correlation and regression)
- डायग्राम के रूप में (as a diagram)
- प्रसार का माप (measure of spread)
- सापेक्ष प्रसार का माप (measure of relative diffusion)
- यादृच्छिक चर के उच्च बिंदु (high point of random variable)
- स्पीयरमैन का रैंक सहसंबंध (Spearman’s rank correlation)
- विशेषताओं के जुड़ाव का माप (measure of association of attributes)
- बहु और आंशिक में संबंध (relation between multiple and partial)
- संभाव्यता सिद्धांत (probability theory)
- बहु-प्रतिगमन (multiple regression)
- संभाव्यता के उपयोग (use of probability)
- यादृच्छिक चर से आशा और विविधता (Hope and Diversity from Random Variables)
- दो यादृच्छिक चर का संयुक्त वितरण (असतत) (Joint Distribution of Two Random Variables (Discrete))
- नमूना और गैर-नमूना संबंधी त्रुटियां (Sampling and non-sampling errors)
- नमूना आकार निर्णय (sample size decision)
- नमूना सिद्धांत (sample theory)
- नमूना वितरण (केवल कथन) (Sample Distribution (Statement Only))
- द्विपद, पॉसन, सामान्य और घातीय वितरण (Binomial, Poisson, Normal and Exponential Distributions)
- परिकल्पना परीक्षण (hypothesis testing)
- सांख्यिकीय निष्कर्ष (statistical inference)
- अनुमान की विधि (method of estimation)
- जेड, टी, ची-स्क्वैयर और एफ स्टैटिस्टिक्स पर आधारित टेस्ट, कॉन्फिडेंस इंटरवल (Tests based on Z, T, Chi-Square and F Statistics, Confidence Interval)
- परीक्षण की मूल अवधारणा (Basic Concept of Testing)
- इंडेक्स संख्या (index number)
- छोटा नमूना और बड़ा नमूना परीक्षण (small sample and large sample test)
- विचलन का विश्लेषण (analysis of deviation)
- समय श्रृंखला विश्लेषण (time series analysis)
एसएससी सीजीएल पेपर 4 सिलेबस (सामान्य अध्ययन-वित्त और अर्थशास्त्र):
एसएससी सीजीएल पेपर 4 को दो भागों में बांटा गया है –
- भाग 1: मौलिक सिद्धांत और लेखांकन की मूल अवधारणा : यह भाग 80 अंक का होता है.
- भाग 2: अर्थशास्त्र एवं शासन : यह भाग 120 अंक का होता है.
भाग 1 | भाग 2 |
अवधारणा वित्त और लेखा – प्रकृति और अवसर वित्तीय लेखांकन की सीमाएँ आम तौर पर स्वीकृत लेखांकन सिद्धांत लेखांकन की मूल अवधारणा बुनियादी अवधारणाएँ और रूढ़ियाँ बैंक समाधान जर्नल ओरिजनल एंट्री की बुक लेजर त्रुटियों का सुधार विनिर्माण ट्रायल बैलेंस बैलेंस शीट पूंजी और राजस्व व्यय में अंतर लाभ और हानि समायोजन खाता इन्वेंटरी का मूल्यांकन मूल्यह्रास लेखांकन सेल्फ बैलेंसिंग लेजर आय और व्यय खाता विनिमय का बिल गैर-लाभकारी संगठन के खाते प्राप्ति और भुगतान व्यापार | वित्त आयोग मांग और आपूर्ति का सिद्धांत भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक- संवैधानिक प्रावधान, भूमिका और जिम्मेदारी उपभोक्ता के व्यवहार का मार्शल सिद्धांत और उदासीनता वक्र दृष्टिकोण का सिद्धांत उत्पादन और लागत का सिद्धांत उत्पादन के नियम अर्थशास्त्र की मूल अवधारणा और माइक्रोइकॉनॉमिक्स से परिचय भारत की राष्ट्रीय आय गरीबी और बेरोजगारी भारत में आर्थिक सुधार प्रशासन में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका आपूर्ति के अर्थ और निर्धारक, आपूर्ति का कानून और आपूर्ति का लोच बाजारों के विभिन्न रूप और विभिन्न बाजारों में मूल्य निर्धारण भारतीय अर्थव्यवस्था आबादी बजट और राजकोषीय घाटा और भुगतान संतुलन बुनियादी ढांचा वाणिज्यिक बैंक/आरबीआई/भुगतान बैंकों के कार्य राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 |
ssc cgl syllabus in hindi Tier-III Exam:
जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 2 में सफल होकर आते हैं वह उम्मीदवार टियर 3 में उपस्थित होने के पात्र होते हैं टियर 3 एग्जाम टियर 1, टियर 2 की तरह ऑनलाइन मोड में ना होकर ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाया जाता है यह परीक्षा वर्णनात्मक रूप में होती है इसमें लेटर राइटिंग, एप्लीकेशन राइटिंग, एस्से, प्रिसिस शामिल होते हैं साथ ही पत्र लेखन में औपचारिक पत्र एवं अनौपचारिक पत्र दोनों शामिल होते हैं.
टॉपिक | समय | अंकों की संख्या |
लेटर राइटिंग, एप्लीकेशन राइटिंग, एस्से, प्रिसिस | 60 मिनट | 100 अंक |
ssc cgl syllabus in hindi Tier-IV Exam:
एसएससी सीजीएल टियर 4 एग्जाम क्वालीफाइंग प्रकृति का होता है इस एग्जाम में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट / कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट शामिल होते हैं.
SSC CGL Exam Pattern 2022:
एसएससी CGL का एग्जाम चार चरणों में कराया जाता है प्रतिएक पेपर 200 अंक का होता है Tier I और Tier II की परीक्षा ऑनलाइन मोड में करयाई जाती है Tier III पेन पेपर आधारित परीक्षा होती है तथा Tier IV में कंप्यूटर कौशल की परीक्षा होती है उम्मीदवारो को ध्यान देना चाहिए कि SSC CGL टियर- I और टियर- II परीक्षा के लिए स्कोर सामान्य हो जाएगा यदि यह कई पालियों में आयोजित किया जाता है। एसएससी द्वारा सामान्यीकरण स्कोर तय किया जाएगा और एसएससी सीजीएल 2021 परीक्षा के आगे के दौर (Tier III और Tier IV) के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए इसे अंतिम माना जाएगा।

SSC CGL Tier I Exam Pattern
एसएससी cgl के Tier I में चार भाग है प्रत्येक भाग में से 25 प्रश्न पूछे जायेगे प्रश्नो की कुल संख्या 100 होगी जो की कुल 200 नंबर के होंगे इन प्रश्नो को हल करने के लिए अभियर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जायेगा प्रश्नो का गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक कटौती की जाएगी तथा कोई उतर न देने पर किसी भी प्रकार की अंको में कटौती नहीं होगी
SSC CGL Tier I Exam Pattern | ||
Subject | No. of Questions | No. of Marks |
General Awareness | 25 | 50 |
General Intelligence & Reasoning | 25 | 50 |
Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
General English | 25 | 50 |
total | 100 | 200 |
SSC CGL Tier II Exam Pattern
SSC CGL Tier-II Exam Pattern | | |
Subject | No. of Questions | No. of Marks |
General English | 100 | 200 |
Statistics | 100 | 200 |
General Studies (Finance & Economics) | 100 | 200 |
Quantitative Aptitude | 100 | 200 |
SSC CGL Tier III Exam Pattern
एसएससी cgl टायर 3 में अभियर्थियों का इसमें इंग्लिस या हिंदी में डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा जिसमे आपको निबंध, पत्र, प्रिसिस, आवेदन आदि पूछे जायेगे जो की 100 अंको के होंगे टायर 3 के पेपर का समय 60 मिनट रखा गया है
Subject | TIME | No. of Marks |
Descriptive Paper in Hindi/English (Writing of Essay, Letter, Precis, Application etc.) | 60 minutes | 100 marks |
SSC CGL Tier IV Exam Pattern
एसएससी सीजीएल टियर -4 परीक्षा एक कंप्यूटर कौशल परीक्षा है। यह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा: DEST टेस्ट और CPT टेस्ट।
DEST: उम्मीदवारों को अंग्रेजी में कंप्यूटर पर 15 मिनट में 2000 शब्द टाइप करने होंगे। यह परीक्षा एक उम्मीदवार के लेखन कौशल की जांच के लिए आयोजित की जाती है।
CPT: यह परीक्षा वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और स्लाइड के निर्माण में उम्मीदवार की दक्षता की जांच के लिए आयोजित की जाती है।
SSC CGL Syllabus Important Links:
Download SSC CGL Syllabus PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Latest Government Jobs Notifications | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Frequently Asked Questions SSC CGL Syllabus in Hindi सभी टियर का विषयवार सिलेबस & परीक्षा पैटर्न 2022:
Question: एसएससी सीजीएल एग्जाम 2022 कब होंगे?
Answer: एसएससी सीजीएल एग्जाम 2022 का टियर 1अप्रैल में आयोजित करवाया जाएगा.
Question: एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम कौन जारी करता है?
Answer: एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किया जाता है.
Question: एसएससी सीजीएल सिलेबस 2022 में कौन से नए बदलाव हुए हैं?
Answer: एसएससी सीजीएल सिलेबस 2022 में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
Question: एसएससी सीजीएल सिलेबस पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?
Answer: SSC CGL Syllabus PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमारे द्वारा आपको ऊपर दिया गया है.