REET Final Cutoff Merit List Release रीट थर्ड ग्रेड के लिए फाइनल कट ऑफ : प्रारंभिक शिक्षा निर्देश ले निर्देश आले के द्वारा रीट थर्ड ग्रेड की फाइनल कट ऑफ जारी कर दी गई है लेवल प्रथम के लिए जो अभ्यर्थी सिलेक्ट किए गए थे उनकी फाइनल मैच लिस्ट अब जारी हो चुकी है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के कार्य अब संपन्न हो चुका है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के इस कार्य के बाद अब राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अध्यापक के लिए अब REET Final Cutoff Merit List को जारी कर लिया गया है अंत में अब अभ्यर्थियों की जॉइनिंग ही बाकी रही है.

REET Final Cutoff 2022 Merit List Release
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक सीधी भर्ती 2021-22 के तहत शिक्षक। दिनांक 31.12.2012 को विज्ञापन क्रमांक 01/2021-22 एवं 02/2021-22 जारी कर दिनांक 10.01.2022 से 16.02.2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए। 2021 लेवल I (सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा) के 15500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए। उक्त भर्ती के अन्तर्गत प्रारंभिक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारंभिक शिक्षा द्वारा एवं दस्तावेज सत्यापन के उपरांत दिनांक 17.04.2020 को किया गया। सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार एक बार के अभ्यर्थियों का अनंतिम रूप से चयन किया गया है। अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के पदवार/श्रेणीवार कट ऑफ अंक एवं नामवार चयन सूची विभागीय वेबसाइट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर अपलोड कर दी गई है।
अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ही जिले आवंटित किये जायेंगे, तत्पश्चात संबंधित जिले की जिला परिषद अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता सुनिश्चित कर नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कार्यवाही करेगी। अनंतिम चयनित अभ्यर्थियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं परामर्श कलैण्डर जिला परिषदों को पृथक से जारी कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जायेंगे। अनंतिम रूप से चयनित सभी अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे।
How to Check REET Final Cutoff Merit List
जो अभी जानना चाहते हैं कि वह फाइनल कट ऑफ 2022 कैसे चेक करें कट ऑफ चेक करने के लिए हमारे द्वारा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसकी मदद से आप आसानी से रीट की कट ऑफ चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- टीचर लेवल पर क्लिक करें.
- पीडीएफ डाउनलोड करें.
- इसमें आप अपनी देख सकते हैं.
REET Final Cutoff Merit List के लिए महत्वपूर्ण लिंक
Reet Final Cut off merit list | Click Here |
REET Level 1 Final Result 2022 List of Candidates (Final Selection) | Click Here |
REET Level 1 Cutoff 2022 PDF (Cutoff for DV) | Click Here |
Latest Government Jobs Notifications | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
REET Final Cutoff Merit List कब जारी की जाएगी ?
रीट फाइनल कट ऑफ मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया है.
REET Final Cutoff Merit List कैसे देखें ?
रीट फाइनल कटऑफ देखने का डायरेक्ट लिंक आपको दिया गया है.