Rajasthan ITI Admission Form 2022 राजस्थान आईटीआई 2022 के Online Application form हुए शुरू

Rajasthan ITI Admission Form 2022

Rajasthan ITI Admission Form 2022 राजस्थान आईटीआई 2022 के Online Application form हुए शुरू: हर वर्ष की तरह कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा आईटीआई संस्थानों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है. राजस्थान के अभ्यार्थी आईटीआई संस्थानों में एडमिशन के लिए अपने आवेदन एसएसओ आईडी या आईटीआई की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. हमारे द्वारा आपको राजस्थान आईटीआई के लिए Rajasthan ITI Application Form 2022 आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.

Rajasthan ITI Application Form 2022

Rajasthan ITI Admission Form 2022

Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 31 मई 2022
  • राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 8 जुलाई 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए आवेदन शुल्क

राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं अभ्यार्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं विभिन्न प्रकार के वर्गों के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी आपको नीचे सारणी में उपलब्ध करवाई जा रही है.

GeneralRs.100/-
SC / STRs.75/-

Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए आयु सीमा

राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा को 14 वर्ष रखा गया हैऔर अभ्यर्थियों की आयु 14 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Form Name Age Limit
Rajasthan ITI Admission Form 202214 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक

Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरने के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता को आठवीं दसवीं या 12वीं कक्षा के समकक्ष या उत्तीर्ण रखा गया है

Form NameQualification
Rajasthan ITI Admission Form 20228वीं, 10वीं या 12वीं या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण

Rajasthan ITI Admission Form 2022 General Instructions

राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरने के लिए निर्देश

For online admission related queries and technical problems related to online admission, submission of online applications, online payment, payment error, uploading documents etc. please contact at Mob:  8824904570 (Office Hours) or email id: [email protected]

राजकीय/प्राइवेट औधोगिकप्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र एवं विकल्प पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।

  1. आवेदक द्वारा भरी गई सूचना प्रशिक्षण अवधि एवं उसके बाद भी उपयोगी होगी, अतः सूचना सावधानी से भरी जावे। इस सूचना को प्रवेश, फीस, छात्रवृति, परीक्षा, अंकतालिका, प्रमाणपत्र इत्यादि समस्त कार्यों में उपयोग लिया जाएगा।
  2. ऑनलाईन आवेदन, से ई-मित्र पर व्यक्तिशः अथवा पोर्टल के द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन शुल्क रुपये 100/- (non refundable) सामान्य अभ्यार्थी के लिए तथा रुपये75/- (non refundable)अनुसुचित जाति, अनुसचित जनजाति अभ्यार्थी के लिए, शुल्क जमा करवा कर अभियार्थी द्वारा स्वयं या E-mitra Kiosk द्वारा किया जा सकता है|
  3. बिंदु संख्या ३ में वर्णित शुल्क के अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस रुपये100/- (non refundable)प्रति आवेदन की राशि ऑनलाईन आवेदन के समय जमा करवानी होगी|
  4. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पहले प्रवेश विवरणिका एवं उपलब्ध सीटो का अवलोकन अवश्य कर ले जो वेबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी इस तथ्य को ध्यानपूर्वक नोट करे कि ऑनलाईन आवेदन पत्र में उसके द्वारा सभी प्रविष्टियां सही अंकित की है। किसी भी प्रकार से गलत सूचना भरने अथवा जानबूझ कर गलत तथ्य प्रस्तुत करने की अवस्था में आवेदक की अभ्यर्थिता प्रवेश के किसी भी चरण पर रद्द की जा सकती है, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेवार होगा। डीजीटी,नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के लिए आधार नम्बर, यूनीक मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ से प्रशिक्षण पूर्ण होने तक क्रियाशील रखना भी आवश्यक है।

Rajasthan ITI Admission Form 2022 Documents

  1. आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज/ प्रतियां तैयार रखेः-
    1. पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर।
    2. आठवीं/दसवीं की अंकतालिका।
    3. मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
    4. आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाणपत्र।
    5. आधार कार्ड की प्रति|

Rajasthan ITI Admission Form 2022 Documents required

  1. Documents required (दस्तावेज)
    1. Photograph -आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
    2. Signature – आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
    3. Category A/B/C/D/E or Domicile हेतु आवश्यक दस्तावेज *.jpg, *.gif, *.png, *.pdf फाईल फार्मेट में अधिकतम 150 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
    4. Category B (Ex-Serviceman) के लिये पीपीओ, डिस्चार्ज डायरी, इत्यादि अन्य 3-4 कागज एक साथ एक फाईल में पी.डी.एफ. फार्मेट में अधिकतम 150KB तक अपलोड करें।
    5. सैकण्डरी परीक्षा की अंक तालिका को अपलोड करें। यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण /अंक सुधार में एक से अधिक अंक तालिकाएं हो तो सभी को अपलोड करें।

Rajasthan ITI Admission Form 2022 Personal Details (व्यक्तिगत विवरण)

  1. Applicant’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है।
  2. Father\’s name -पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। दसवीं की अंकतालिका के अनुसार भरना है।
  3. Mother\’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। (हिन्दी में प्रविष्टियां आवेदक द्वारा Type करनी होगी। अंग्रेजी में spelling typeकरके space देने पर वह स्वतः ही हिन्दी में परिवर्तित हो जायेगी। नाम व उपनाम के बीच में space रखें।)
  4. जन्मतिथि एवं लिंग की प्रविष्टियां पंजीयन पेज से प्राप्त होगी।
  5. धर्म, राष्ट्रीयता एवं वैवाहिक स्थिति की dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  6. Category A- आरक्षण श्रेणी General/OBC/SC/ST की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  7. Category B- आरक्षण श्रेणी Ex Serviceman: Ex-S(A)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/none की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  8. Category C- आरक्षण श्रेणी PH(Physically handicapped) की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।तथा व्यवसाय चयन के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र जयपुर से उपयुक्ता प्रमाण पत्र में अंकित व्यवसायों का चयन करे।
  9. Category D- आरक्षण Widow/Divorcee/None की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  10. Domicile of Rajasthan- प्राथमिकता श्रेणी हेतु राजस्थान के मूल निवासी 
    Passed8th and 10th from Rajasthan 
    Domicile of Rajasthan
    Ward of Rajasthan Govt. Employee or its Undertaking
    Wards of Central Govt. employee and its Undertaking employee posted in Rajasthan भरे।
    अन्य राज्य के अभ्यर्थी non resident of Rajasthanभरें।
  11. Are you Tribal Area Resident? -STआरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी यदि TSP Areaसे हैं तो Yesअंकित करें। साथ ही जिले, तहसील एवं गांव का नाम भी भरे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

List of Important Links For Rajasthan ITI Admission Form 2022

Apply Online LinkClick Here
Download Official NotificationClick Here
Visit Official Websitehttps://hteapp.hte.rajasthan.gov.in
Latest Government Jobs NotificationsClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Rajasthan ITI Admission Form 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म 2022 जारी कर दिए गए हैं.

Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक आपको पर उपलब्ध करवाया गया है आप अपने आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैं.

Rajasthan ITI Admission Form 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 8 जुलाई 2022 रखा गया है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here