Rajasthan BSTC 2022 Pre D.El.Ed. Exam Application Form last date extended apply online at predeled.com

Rajasthan BSTC 2022

Rajasthan BSTC 2022 Pre D.El.Ed. Exam Application Form, Exam Date, Syllabus & Exam Pattern apply online at predeled.com : राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. राजस्थान प्रे D.El.Ed 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन फॉर्म अब शुरू हो चुके हैं अभ्यार्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं इसके लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन 19 अगस्त 2022 से 7 सितम्बर 2022 तक कर सकते हैं. राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन करने के पश्चात अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन सितंबर में करवाया जाने वाला है.

जो विद्यार्थी इस साल राजस्थान बीएसटीसी के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द ही अपने आवेदन कर पाएंगे. हमारे द्वारा राजस्थान बीएसटीसी 2022 से जुड़ी आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, एग्जाम डेट, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस आदि की संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है.

Contents show
Rajasthan BSTC 2022

Rajasthan BSTC 2022 Latest Update

राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किए जाने वाले हैं राजस्थान बीएसटीसी नोटिफिकेशन अभी तक predeled के द्वारा जारी कर दिया गया हैं. predeled के द्वारा जैसे ही आवेदन शुरू किए जाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके बाद आप अभ्यार्थी अपने आवेदन 7 सितम्बर 2022 तक आसानी से कर सकते हैं. इसके बाद अभ्यर्थियों की परीक्षा सितंबर में आयोजित करवाई जाएगी. राजस्थान बीएसटीसी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते हैं. यहां पर हम आपको राजस्थान बीएसटीसी 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. राजस्थान बीएसटीसी एवं राजस्थान में चल रही सभी भर्तियों एवं परीक्षाओं की जानकारी आप हमारे टेलीग्राम चैनल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

Rajasthan BSTC 2022

Name of Exam Pre D.El.Ed. Exam 2022
Rajasthan BSTC 2022 Form Date 19 aug 2022
Rajasthan BSTC 2022 Exam Date 8 October 2022
Rajasthan BSTC 2022 Exam Conducting Board Shiksha Vibhagiya Parikshayen Rajasthan
BSTC Full FormBasic School Teacher Course
Mode of ExamOffline
Join Telegram GroupClick Here
Rajasthan BSTC 2022

Rajasthan BSTC 2022 Exam Date

सितंबर में राजस्थान बीएसटीसी के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाने वाला है. राजस्थान प्रे D.El.Ed 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब तक शुरू नहीं किए गए हैं, जल्दी बीएसटीसी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राजस्थान एग्जाम डेट राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट घोषित की जाएगी। जैसे ही राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट घोषित की जाएगी। हमारे द्वारा आपको उसकी सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। राजस्थान प्रे D.El.Ed 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की जानकारी आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC 2022 Age Limit

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा को 16 वर्ष रखा गया है, एवं आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है.

Name of ExamAge Limit
Pre D.El.Ed. Exam 202216 years to 28 years

यह भी देखे: REET Answer Key 2022

Rajasthan BSTC 2022 Online Application Fee

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए आवेदन शुल्क को सभी वर्गों के लिए समान रखा गया है. डीएलएड सामान्य या संस्कृत के लिए आवेदन शुल्क को ₹400 रखा जा सकता है, एवं दोनों के लिए आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क ₹450 रखा जा सकता है. यह आवेदन शुल्क का अनुमानित है, अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है नोटिफिकेशन जारी होने पर आवेदन शुल्क की जानकारी अपडेट करवा दी जाएगी।

Rajasthan BSTC form 2022 Education Qualification

Course NameApplication Fee
डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए शुल्क
₹400 (सभी कैटेगरी के लिए)
डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन करने के लिए शुल्क₹450 (सभी कैटेगरी के लिए)

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए जो अभ्यर्थी अपने आवेदन करना चाहते हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विद्यालय द्वारा 12वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण रखा गया है जो अभ्यर्थी इस वर्ष बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षाओं में शामिल हुए हैं वह भी अपने आवेदन राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए कर सकते हैं.

Name of Exam Qualification
Pre D.El.Ed. Exam 202212th class or equivalent examination passed

BSTC Rajasthan 2022 Minimum Marks Percentage in Examination

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2022 के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत को विभिन्न प्रकार के वर्गों के लिए इस प्रकार रखा गया है राजस्थान प्रे D.El.Ed 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत की विस्तृत जानकारी आप इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है.

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमडीएलएड पाठ्यक्रम (सामान्य/ संस्कृत) 2021
सामान्य वर्ग50%
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग45%
ओ.बी.सी.45%
विकलांग45%
सामान्य वर्ग की विधवा/ परित्यक्ता महिलाएं45%

Rajasthan PTET Cut Off Marks 2022

Rajasthan BSTC 2022 Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए ऑफलाइन माध्यम में परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है. जिसके अंतर्गत कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 3 अंक दिए जाएंगे। यह परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है. इस पेपर को हल करने के लिए विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं रखा गया है इसलिए अभ्यर्थियों को सुला दी जाती है कि वह सभी प्रश्न हल करें।

राजस्थान प्रे D.El.Ed 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित पेपर को कुल चार भागों में बांटा जा सकता है. इनमे से प्रथम तीन भाग में मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी और शिक्षण अभिक्षमता के प्रश्न पूछे जाते हैं, एवं अंतिम चौथे भाग को तीन उप भागों में में बाटा गया होता है, जिनमें अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी के प्रश्न पूछे जाते हैं सभी विद्यार्थियों को इंग्लिश वाले भाग को हल करना अनिवार्य होता है. संस्कृत वाला भाग संस्कृत पाठ्यक्रम वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है, एवं हिंदी वाला भाग सामान्य पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों के लिए होता है.

खंडविषयप्रश्नों की संख्याअंक
Aमानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान की सामान्य जानकारी50150
Cशिक्षण अभिक्षमता50150
Dअंग्रेजी2060
संस्कृत3090
हिंदी3090

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

यह भी देखे

Rajasthan Pre BSTC Exam Syllabus 2022

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2022 का आयोजन ऑफलाइन माध्यम के द्वारा करवाया जाएगा. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए उन्हें कुल 600 अंक प्राप्त होंगे. प्रत्येक सही आंसर के लिए अभ्यर्थियों को 3 अंक दिए जाएंगे पूछे जाने वाले प्रश्न मल्टीपल चॉइस के होंगे. जिनमें से आपको सही उत्तर का चुनाव करना होगा. यह परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित करवाई जाएगी. जिसमें गलत उत्तर देने के लिए किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाने वाली है.

  • BSTC 2022 Exam : Offline Exam
  • Total Questions : 200 Questions
  • Total Marks : 600 Marks
  • Marks for each correct question : 3 marks
  • Question Type : Multiple Choice
  • Time : 3 hours
  • Negative Marking : No

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2022 में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या एवं उनके अंको को विभिन्न प्रकार के विषयों के आधार पर बांटा जा सकता है. जिसकी जानकारी आपको नीचे सारणी में दी गई है.

Subject NameMCQ QuestionsMarks
General Knowledge (GK)50150
Mental Ability50150
Teaching Aptitude50150
Language Ability (Sanskrit or Hindi)2090
Language Ability (English )3060
Total200600

विभिन्न विषयों में पूछे जाने वाले प्रश्नों में कौन कौन से टॉपिक शामिल किए जाएंगे, जिनकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है. प्रत्येक विषय में पूछे जाने वाले टॉपिक के बारे में आपको बताया गया है. आपको परीक्षा की तैयारी के लिए इन सभी टॉपिक को कवर कर लेना चाहिए.

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

राजस्थान बीएसटीसी 2022 में मानसिक योग्यता के कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके अंदर नीचे दिए गए टॉपिक्स को शामिल किया जाने वाला है.

  • Reasoning (तार्किक योग्यता)
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • Discrimination (विभेदीकरण)
  • Relationship (सम्बन्धता)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

राजस्थान की सामान्य जानकारी के विषय के अंतर्गत राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2022 में विद्यार्थियों से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके अंदर नीचे दिए गए टॉपिक्स शामिल किए जाएंगे.

  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)
  • Political Aspect (राजनैतिक पक्ष)
  • Art
  • Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष)
  • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष)
  • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष)
  • Folk Life (लोक जीवन)
  • Social Aspect (सामाजिक पक्ष)
  • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

शिक्षण अभिक्षमता के भी 50 प्रश्न राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2022 के लिए प्रश्न पत्र में आने वाले हैं. जिनमें नीचे दिए गए टॉपिक्स के अंदर से ही प्रश्न पूछे जाएंगे. आपको इन्हें अच्छे से देख लेना चाहिए.

  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम)
  • Leadership Quality (नेतृत्व गुण)
  • Creativity (सृजनात्मकता)
  • Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन)
  • Communication Skills (संप्रेषण कौशल)
  • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2022 के लिए भाषा योग्यता वाले सेक्शन में कुल 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाने वाले हैं. जिनमें से 20 अंकों के प्रश्न अंग्रेजी के होंगे एवं 30 अंकों के प्रश्न आपके द्वारा चुनी गई भाषा के होंगे. इसमें हिंदी एवं संस्कृत के प्रश्न होंगे आपने जिस भाषा का चुनाव किया है उसी वाले भाग को हल करना होगा.

1. English – (20 प्रश्न)

  • Comprehension
  • Narration
  • Spotting Errors
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences, Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)

  • स्वर
  • व्यंजन, (उच्चारण स्थान)
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)

  • शब्द ज्ञान
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

Selection & Counseling BSTC 2022

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है. बीएसटीसी के लिए परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की category-wise कट ऑफ निकाली जाती है. जिनमें से जो अभ्यर्थी विद्यार्थी सिलेक्ट किए जाते हैं उन्हें काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होता है. काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को ₹3000 फीस का भुगतान करना होता है. काउंसलिंग के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाता है यदि आपको काउंसलिंग के दौरान कोई कॉलेज नहीं मिल पाता है. तो आपको आपकी ₹3000 की फीस वापस कर दी जाती है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि अपने आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना रखें, जिससे कि उन्हें काउंसलिंग फीस वापस मिलने में कोई दिक्कत आए.

How To Apply For Rajasthan BSTC 2022

जो विद्यार्थी राजस्थान बीएसटीसी 2022 परीक्षा के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं उन्हें हमारे द्वारा आवेदन करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया जा रहा है जिसे फॉलो करके आप राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए अपने आवेदन आसानी से कर सकते हैं आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एक बार इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देख लेना चाहिए.

  1. सर्वप्रथम आपको बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट https://predeled.com/ पर जाना होगा
  2. यहां आपको BSTC/Pre D. El. Ed. एग्जाम फॉर्म के लिए Registration लिंक दिखाई देगा।
  3. इस पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक आवेदन पत्र आएगा.
  4. इसमें मांगी जाने वाली संपूर्ण जानकारी सही-सही रूप से करें.
  5. इसके बाद अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर ले, एवं इसकी एक प्रीति निकाल दें एवं भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
Pre D.El.Ed. Exam Start Date Application Form19 August 2022
Rajasthan BSTC 2022 Last Date Application Form7 September 2022
Apply Online Rajasthan BSTC 2022 Application formClick Here
NotificationClick Here
Official Websitehttps://predeled.com/ / http://panjiyakpredeled.in/

FAQ about Rajasthan BSTC 2022

Rajasthan BSTC 2022 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Rajasthan Pre BSTC Application form 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए आवेदन करने का तरीका आपको ऊपर दिया गया है.

Rajasthan Pre BSTC Application form 2022 के लिए परीक्षा कौन करवाता है?

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग परीक्षाएं द्वारा आयोजित करवाई जाती है.

Rajasthan BSTC 2022 की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन 19 अगस्त से 7 सितम्बर 2022 के मध्य कर सकते हैं.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here