One Time Registration Correction 2022 application form वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करें करेक्शन, नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर

One Time Registration Correction 2022

One Time Registration Correction 2022 application form वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करें करेक्शन: Editing Online RPSC OTR Profile, How to Correct RPSC OTR Profile Online राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा अभ्यार्थियों के लिए अपने रजिस्ट्रेशन में वन टाइम करेक्शन का की प्रक्रिया एक बार फिर से प्रारंभ कर दी है. अभ्यार्थी अपनी चार मुख्य एंड्रिया नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर आदि में संशोधन कर सकते हैं. मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए अभ्यर्थियों को 5 नवंबर से 17 नवंबर के मध्य ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.

हमारे द्वारा आपको आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है. यदि आप चाहते हैं, कि अपने फोन पर शिक्षा समाचार से जुड़ी संपूर्ण जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते हैं.

Editing Online RPSC OTR Profile

One Time Registration Correction 2022

One Time Registration Correction 2022 Important Dates

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन के लिए प्रारंभिक तिथि5 नवंबर 2022
आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन के लिए अंतिम तिथि17 नवंबर 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

RPSC RPSC One Time Registration Correction 2022 Correction Fee

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन हेतु अभ्यर्थियों को ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा यह आप ईमित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

CorrectionCorrection Fee
RPSC OTR Profile OnlineRs 500/-

RPSC One Time Registration Profile Editing 2022

  • OTR की उक्त चार प्रविष्टियों (अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं लिंग);को SYNC करने की अवधि दिनांक 05.11.2022 से 14.11.2022 तक रहेगी ।
  • OTR को SYNC करने हेतु अभ्यर्थी को ई-मित्र / ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से रूपये 500/- का शुल्क जमा कराना होगा।
  • इससे OTR की उक्त चार प्रविष्टियों का OTR Profile के अलावा उन्हीं आवेदन पत्रों में संशोधन होगा, जिनकी परीक्षा आगामी माह से प्रस्तावित है। पूर्व में आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में OTR की उक्त प्रविष्टियों में कोई संशोधन नहीं होगा।
RPSC One Time Registration Correction 2022

इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर [email protected] पर ई-मेल से अथवा दूरभाष 935232625 व 7340557555 पर संपर्क किया जा सकता है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों द्वारा संशोधित की जाने वाली प्रविष्टियों द्वारा आगामी माह से प्रस्तावित परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में ही संशोधन होगा। पूर्व में आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आवेदन-पत्रों में इससे कोई संशोधन नहीं होगा।

How to Correct RPSC OTR Profile Online

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करेक्शन कैसे करें? हमारे द्वारा आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है इसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन करवा सकते हैं.

  • सर्वप्रथम आपको अपनी एसएसओ आईडी में आधार और जनाधार द्वारा अपना नाम पिता का नाम जन्म तिथि और जेंडर में संशोधन करवाना होगा तभी आप वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन कर पाएंगे.
  • आपकी एसएसओ आईडी में संशोधन करने के पश्चात आपको रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करना होगा.
  • यहां पर आपके सामने वन टाइम रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको आपके द्वारा भरी गई प्रोफाइल दिखाई देगी यहां पर सम्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा जिसे आप को वेरीफाई करना होगा. यह ओटीपी आपके आधार कार्ड जन आधार कार्ड एसएसओ आईडी में दर्ज नंबर पर ही आएगा.
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको सम्मिट पर क्लिक करना है.

यह भी देखे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

Important Links For RPSC OTR Correction Online 2022

Apply Online LinkClick here
Download Official NotificationClick Here
Visit Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
Latest Government Jobs NotificationsClick Here
Join Telegram GroupClick Here

One Time Registration Correction 2022 की अंतिम तिथि क्या है?

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में करेक्शन अभ्यर्थी 17 नवंबर 2022 तक कर सकते हैं.

One Time Registration Correction 2022 कैसे करें?

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में करेक्शन के लिए आवेदन करने का तरीका आपको ऊपर उपलब्ध करवाया गया है.

join Govt Job Milegi Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *