WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now

Nainital Bank Recruitment 2023 नैनीताल बैंक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की अंतिम तिथि मे बदलाव

Nainital Bank Recruitment 2023 notification released | Nainital Bank Vacancy 2023 Notification Apply Online form | Nainital Bank Bharti 2023 Last Date: Nainital Bank has issued notification for the posts of Management Trainee and Clerk. Candidates will be able to make their applications from its official website www.nainitalbank.co.in. Applications for Nainital Bank Recruitment will run from 5th August to 3rd September.


Nainital Bank Recruitment 2023 नैनीताल बैंक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू: नैनीताल बैंक द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर Nainital Bank Vacancy 2023 का आयोजन करवाया जा रहा है. नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत 1841 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Nainital Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन 5 अगस्त से 3 सितम्बर 2023 तक चलेंगे.

Nainital Bank Recruitment 2023 Overview

Organization NameNainital Bank
Exam NameNainital Bank Exam 2023
Post NameClerk, Management Trainee
Vacancy110 Posts
CategoryRecruitment
Selection ProcessOnline Examination, Interview
Application ModeOnline
Start form5 August 2023
Last Date3 September 2023
Official Websitewww.nainitalbank.co.in

Nainital Bank Notification 2023

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 का आयोजन मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों पर करवाया जा रहा है. जो अभ्यर्थी नैनीताल बैंक भर्ती 2023 में अपने आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम के द्वारा अपने आवेदन 5 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक आसानी से कर सकते हैं. नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर 2023 को करवाया जाएगा.

हमारे द्वारा आपको आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ ही आप Nainital Bank Recruitment 2023 की आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आधिकारिक नोटिफिकेशन, महत्वपूर्ण तिथियां आदि भी देख सकते हैं. यदि आप चाहते हैं, कि अपने फोन पर शिक्षा समाचार से जुड़ी संपूर्ण जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते हैं.

Nainital Bank Recruitment 2023 Salary Details

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के लिए वेतनमान को इस प्रकार रखा गया है.

  • Management Trainee: Lump sum payment of Rs. 40,000.00 per month.
  • Clerk: Pay Scale of Rs. (19900-1000/1-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7- 42600-3270/1-45930-1990/1-47920) plus special allowances of the Basic pay with applicable dearness allowance (under revision at Industry Level).

Nainital Bank Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
Nainital Bank Notification 2023 Release Date5 August 2023
Nainital Bank Recruitment 2023 Apply Start5 August 2023
Nainital Bank Recruitment 2023 Last Date to Apply3 September 2023
Nainital Bank Recruitment 2023 Exam Date9 September 2023

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

Nainital Bank Recruitment 2023 Application Fees

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निम्न प्रकार से रखा गया है.

PostsFees
Management TraineesRs. 1500.00 (Rupees one thousand Five Hundred only) including GST
ClerksRs. 1000.00 (Rupees one thousand only) including GST
Mode of PaymentOnline

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

Nainital Bank Vacancy 2023 Education Qualifications

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग अलग रखा गया है.

Post NameQualification
MTGraduation/ PG with 50% Marks + Computer Knowledge
ClerkGraduation/ PG + Computer Knowledge

Management Trainees (MTs):

  • Graduation / Post Graduation with minimum 50% marks froma recognized University.
  • Knowledge of Computer Operations is essential.
  • Candidate having 1-2 years’ experience in banking/ financial/ institutions/ NBFCs will be given preference.

Clerks:

  • Full Time & Regular (Graduation / Post Graduation) from a recognized University/Institute.
  • Knowledge of Computer Operations is essential.
  • Candidate having 1-2 years’ experience in banking/ financial/ institutions/ NBFCs will be given preference.

शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.

Nainital Bank Recruitment 2023 Age Limit

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु विभिन्न प्रकार के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 21 वर्ष रखा गया है. एवं अधिकतम आयु सीमा को 32 वर्ष रखा गया है.

Minimum Age LimitMaximum Age Limit
21 Years32 Years
  • Calculation of Age: As on 30 June 2023.
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.

Nainital Bank Recruitment 2023 Vacancy Details

Post NameVacancy
Management Trainees (MTs) & Clerks110 Posts
  • Management Trainees (MTs): 60 Posts
  • Clerks: 50 Posts

Nainital Bank Recruitment 2023 Selection Process

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के चयन के लिए सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. इसके बाद साक्षात्कार एवं अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम करवाया जाएगा.

  • Online written test
  • Interview
  • Document verification
  • Medical

Nainital Bank Recruitment 2023 Exam Pattern

Name of the TestQuestionsMarks
Maximum
Duration
Reasoning404035 Minutes
English Language404035 Minutes
General Awareness ( with
special reference to Banking )
404020 Minutes
Computer Knowledge404020 Minutes
Quantitative Aptitude404035 Minutes
 200200145
Minutes
  • ऑनलाइन एग्जाम में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और अंग्रेजी में होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे।
  • एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 145 मिनट का समय दिया जाएगा।

How To Apply for Nainital Bank Recruitment 2023

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 में अभ्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन इसकी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं नैनीताल बैंक भर्ती में आवेदन करने का संपूर्ण तरीका हमने आपको स्टेप बाय स्टेप रूप से नीचे उपलब्ध करवाया है जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने आवेदन आसानी से कर पाएंगे.

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
  • नैनीताल बैंक भर्ती 2023 का डायरेक्ट लिंक मिलेगा इस पर करना होगा.
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा इसमें आपको पूरी जानकारी सही सही रूप से भरनी होगी.
  • इसके साथ ही मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
  • फॉर्म को भरने के बाद अब आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा फीस का भुगतान आप अपनी कैटेगरी के अनुसार करना होगा.
  • अंत में सम्मिट पर क्लिक करना होगा और अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा.

Important Links For Nainital Bank Recruitment 2023

Apply OnlineApply Link
Official NotificationNotification PDF
Official Websitehttps://www.nainitalbank.co.in/
Latest Government Jobs NotificationsGovJobMilegi. Com
Join Telegram GroupTelegram link

FQA About Nainital Bank Recruitment 2023

Nainital Bank Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने का संपूर्ण प्रोसेस हमने आपको ऊपर उपलब्ध करवाया है.

Nainital Bank Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2023 से शुरू होने जा रहे हैं.

Nainital Bank Recruitment 2023 में कितने पदों पर भर्ती की जाने वाली है?

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 कुल 110 पदों पर आयोजित करवाई जा रही हैं.

Nainital Bank Recruitment 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

नैनीताल बैंक भर्ती 2023 के लिए अंतिम तिथि को 3 सितंबर 2023 रखा गया है.

join Govt Job Milegi Telegram channel
Join WhatsApp