Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Notification

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए नोटिफिकेशनजारी, देखे आर्मी रैली की पूरी जानकारी: अग्निवीर भर्ती योजना के तहत भारतीय सेना में सैनिकों के चयन के लिए Indian Army Agniveer Rally Vacancy 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सभी जिलों के लिए आर्मी रैली भर्ती कब और कहां आयोजित होगी इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2022 से प्रारंभ होने जा रहे हैं. हमारे द्वारा इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है.

भारतीय सेना में अग्निवीर रैली भर्ती के अंतर्गत राजस्थान के जयपुर, झुंझुनू और अलवर के लिए ARO के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जल्दी कोटा और जोधपुर के लिए भी अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे एवं उनके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। राजस्थान आर्मी आर्मी रैली भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम यह व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ सकते हैं, जहां पर आपको इन ARO के लिए नोटिफिकेशन जारी होते ही उनकी जानकारी प्राप्त हो सके.

Rajasthan Army Agniveer Rally Recruitment 2022 Latest News

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Notification

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Notification

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Important Dates

Name of ARO conducting rally recruitmentRally Recruitment LocationOnline Application Filling TimeRally Recruitment ScheduleDistricts participating in rally recruitment
झुंझनूबीकानेर1 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक13 अगस्त से 06 सितंबर 2022churu sriganganagar hanumangarh jhunjhunu bikaner
अलवरअलवर5 जुलाई से 3 अगस्त 2022 तक10 सितम्बर से 24 सितम्बर 2022Alwar, Bharatpur, Dholpur
जयपुरजयपुर5 जुलाई से 3 अगस्त 2022 तक29 सितम्बर से 14 अक्टुबरJaipur, Sikar
कोटाकोटा5 अगस्त से 3 सितम्बर1 नवंबर से 14 नवंबर 2022Kota, Ajmer, Bundi Bhilwara, Tonk, Dausa, Karauli, Sawai Madhopur, Chittorgarh, Baran, Banswara, Rajsamand, Pali, Pratapgarh, Dungargarh, Udaipur, Jhalawar
जोधपुरजोधपुर5 अगस्त से 3 सितम्बर28 नवंबर से 12 दिसम्बर 2022Sirohi, Barmer, Jaisalmer, Jodhpur, Nagaur, Jalore

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

Indian Army Rally Bharti 2022 Application Fees

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 के तहत भर्ती में आवेदन के लिए आपको किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWSRs.0/-
SC/ST/ PWD/ WomenRs. 0/-

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Age Limit

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई थी, लेकिन विद्यार्थियों की मांगों को देखते हुए इस वर्ष के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा को 23 वर्ष कर दिया गया है.

Minimum Age Limit Maximum Age Limit
17.5 years23 years

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Education Qualifications

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 के अंतर्गत सैनिकों के चयन के लिए उनकी शैक्षणिक योग्यता को विभिन्न पदों के आधार पर 8वीं, 10वीं और 12वीं पास रखा जाएगा।

Post NameQualification
Agniveer (GD)10th Pass with 45 % Marks
Anniveer (Technical)12th with Non-Medical
Anniveer (Technical Aviation & Ammunition Examiner)12th Pass/ ITI
Agniveer Clerk/ Store Keeper (Technical)12th Pass with 60% Marks
Agniveer Tradesman (10th Pass)10th Pass
Agniveer Tradesman (8th Pass)8th Pass

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Selection Process

इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए सैनिकों का चयन नियमित रूप से किए जा रहे सैनिकों के चयन के जैसा ही होगा। इस चयन प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, अभ्यर्थियों को चयन के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Physical And Medical

The Height, Chest, Weight (Physical Measurement Test, PMT) requirement, and Physical Efficiency Test (PET) details are given below. The weight of the candidate should be proportional to the Height.

PostHeightChest
Agniveer (GD)17077 cm + 5cm Expansion
Agniveer (Clerk/ Store Keeper/ Technical)16277 cm + 5cm Expansion
Tradesman (10th/ 8th Pass)17077 cm + 5cm Expansion

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Salary

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 के लिए अग्निवीरों को प्रथम वर्ष ₹30000 मासिक वेतन दिया जाएगा, प्रत्येक वर्ष मासिक वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी दूसरे वर्ष के लिए ₹35000 मासिक वेतन किया जाएगा एवं तीसरे वर्ष के लिए वेतन को बढ़ाकर ₹36500 कर दिया जाएगा एवं अंतिम चौथे वर्ग के लिए ₹40000 वेतन दिया जाएगा. इस वेतन में से 30% अग्निवीर कार्पस फण्ड के लिए कटौती की जाएगी जो कि 4 साल के लिए कुल 5.2 लाख रुपए की होगी. सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद 11 लाख 71 हजार रुपए का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Salary

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 Benefits & Key Features

  • अग्नीपथ योजना 2022 एक भर्ती योजना है इसके अंतर्गत युवाओं का सेना में चयन किया जाएगा यह भर्ती 4 साल के लिए होगी.
  • अग्नीपथ भर्ती योजना से चयनित सैनिकों को अग्निवीर नाम से जाना जाएगा.
  • अग्निवीर बनना और देश की सेवा करना बहुत ही गर्व की बात है.
  • अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अग्निवीर बनने के लिए दसवीं और 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उन्हें 6 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी
  • 4 वर्ष तक अग्नीपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्ति के समय “अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट” दिया जाएगा.
  • अग्नीपथ रिक्रूटमेंट स्कीम 2022 के तहत जिन सैनिकों का चयन किया जाएगा उन्हें प्रथम 3 वर्ष के लिए ₹30000 तक मासिक वेतन दिया जाएगा, इसके बाद चौथे वर्ष के अंदर वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी एवं ₹40000 मासिक वेतन तक दिया जाएगा.
  • देश के लिए शहीद हो जाने पर परिवार जनों को एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी, यदि सेवा के दौरान किसी प्रकार के हादसे में दिव्यांग हो जाने पर 44 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी एवं साथ ही नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा.
  • सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद 11 लाख 71 हजार रुपए का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

Important Links For Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022

Apply Online LinkClick Here
ARO alwar NotificationClick Here
ARO jaipur NotificationClick Here
ARO jhunjhunu NotificationClick Here
Official Notification Rally Bharti SeheduleClick Here
Download Official NotificationClick Here
Visit Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/
Latest Government Jobs NotificationsClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 के लिए आवेदन जिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो चुके है।.

Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here