Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी: अग्निवीर भर्ती योजना के तहत भारतीय वायु सेना के लिए Indian Airforce Agniveer Vacancy 2022 का आयोजन करवाया जाने वाला है. इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अंतर्गत इंडियन एयर फोर्स के लिए अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा. भारत के युवाओं के लिए भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार के द्वारा 14 मई 2022 को किया गया है. अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अब भारतीय सेना को ओर भी मजबूत बनाने के लिए 4 साल के लिए सैनिकों का चयन किया जाएगा. हमारे द्वारा इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है.

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 Notifiation

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 Important Dates

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए नोटिफिकेशन21 जून 2022
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए प्रारंभिक तिथि24 जून 2022
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए अंतिम तिथि5 जुलाई 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 Application Fees

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को समान रूप से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क को ₹250 रखा गया है.

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWSRs.250/-
SC/ST/ PWD/ WomenRs. 250/-

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 Age Limit

एयर फोर्स अग्नीपथ भर्ती 2022 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई थी, लेकिन विद्यार्थियों की मांगों को देखते हुए इस वर्ष के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा को 23 वर्ष कर दिया गया है.

Minimum Age Limit Maximum Age Limit
17.5 years23 years
  • Candidate should be born between 29/12/1999 to 29/06/2005

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 Education Qualifications

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 के अंतर्गत सैनिकों के चयन के लिए उनकी शैक्षणिक योग्यता को इस प्रकार रखा गया है।

(a) Science Subjects Eligibility Details

  • Candidates should have passed Intermediate/10+2/ Equivalent examination with Mathematics, Physics and English from an Education
    Board listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English. OR
  • Passed Three years Diploma Course in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/
    Instrumentation Technology/ Information Technology) from a Government recognized Polytechnic institute with 50% marks in
    aggregate and 50% marks in English in diploma course (or in Intermediate/Matriculation, if English is not a subject in Diploma Course). OR
  • Passed Two years Vocational Course with non-vocational subject viz. Physics and Maths from State Education Boards/Councils
    which are listed in COBSE with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in vocational course (or in Intermediate/
    Matriculation, if English is not a subject in Vocational Course).

(b) Other Than Science Subjects Eligibility Details

  • Passed Intermediate / 10+2 / Equivalent Examination in any subject approved by Central / State Education Boards listed as COBSE
    member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.
    OR
  • Passed two years vocational course from Education Boards listed as COBSE member with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks
    in English in vocational course or in Intermediate/Matriculation if English is not a subject in Vocational Course.Mandatory Medical Standards.

General Medical Standards for AGNIVEER VAYU are as follows:-

  • (a) Height: Minimum acceptable height is 152.5 cms
  • (b) Chest: Minimum range of expansion: 5 cm
  • (c) Weight: Proportionate to height and age.
  • (d) Corneal Surgery (PRK/LASIK) is not acceptable. Visual requirements as applicable as per Indian Air Force standards.
  • (e) Hearing: Candidate should have normal hearing i.e. able to hear forced whisper from a distance of 6 meters with each ear separately.
  • (f) Dental: Should have healthy gums, good set of teeth and minimum 14 dental points.
  • (g) General Health: Candidate should be of normal anatomy without loss of any appendages. He should be free from any active or latent, acute or chronic, medical or surgical disability or infection and skin ailments. Candidate shall be physically and mentally FIT to perform duty in any part of the world, in any climate and terrain.

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 Selection Process

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 योजना के लिए सैनिकों का चयन नियमित रूप से किए जा रहे सैनिकों के चयन के जैसा ही होगा। इस चयन प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, अभ्यर्थियों को चयन के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 Salary

अग्नीपथ भर्ती योजना 2022 के लिए अग्निवीरों को प्रथम वर्ष ₹30000 मासिक वेतन दिया जाएगा, प्रत्येक वर्ष मासिक वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी दूसरे वर्ष के लिए ₹35000 मासिक वेतन किया जाएगा एवं तीसरे वर्ष के लिए वेतन को बढ़ाकर ₹36500 कर दिया जाएगा एवं अंतिम चौथे वर्ग के लिए ₹40000 वेतन दिया जाएगा. इस वेतन में से 30% अग्निवीर कार्पस फण्ड के लिए कटौती की जाएगी जो कि 4 साल के लिए कुल 5.2 लाख रुपए की होगी. सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद 11 लाख 71 हजार रुपए का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.

Agnipath Recruitment Scheme 2022 Salary

Agnipath Scheme 2022 Benefits & Key Features

  • अग्नीपथ योजना 2022 एक भर्ती योजना है इसके अंतर्गत युवाओं का सेना में चयन किया जाएगा यह भर्ती 4 साल के लिए होगी.
  • अग्नीपथ भर्ती योजना से चयनित सैनिकों को अग्निवीर नाम से जाना जाएगा.
  • अग्निवीर बनना और देश की सेवा करना बहुत ही गर्व की बात है.
  • अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अग्निवीर बनने के लिए दसवीं और 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उन्हें 6 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी
  • 4 वर्ष तक अग्नीपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्ति के समय “अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट” दिया जाएगा.
  • अग्नीपथ रिक्रूटमेंट स्कीम 2022 के तहत जिन सैनिकों का चयन किया जाएगा उन्हें प्रथम 3 वर्ष के लिए ₹30000 तक मासिक वेतन दिया जाएगा, इसके बाद चौथे वर्ष के अंदर वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी एवं ₹40000 मासिक वेतन तक दिया जाएगा.
  • देश के लिए शहीद हो जाने पर परिवार जनों को एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी, यदि सेवा के दौरान किसी प्रकार के हादसे में दिव्यांग हो जाने पर 44 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी एवं साथ ही नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा.
  • सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद 11 लाख 71 हजार रुपए का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here

Important Links For Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022

Apply Online LinkClick Here
Download Official NotificationClick Here
Visit Official Websitehttps://indianairforce.nic.in/
Latest Government Jobs NotificationsClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Indian Airforce Agniveer Recuritment 2022 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन 24 जून 2022 से प्रारंभ होंगे.

Indian Airforce Agniveer Recuritment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जोड़ने के लिए- Click Here