WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी: आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, जोधपुर स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों पर ICMR NIIRNCD Vacancy 2023 का आयोजन करवाया जा रहा है. ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 के अंतर्गत तकनीकी सहायक, तकनीशियन और प्रयोगशाला परिचारक के कुल 15 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के लिए आवेदन 3 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक चलेंगे.

ICMR NIIRNCD Vacancy 2023 | ICMR NIIRNCD Bharti 2023 | ICMR NIIRNCD Recruitment 2023: For NIIRNCD Recruitment being done on the posts of Technical Assistant, Technician, and Laboratory Attendant, candidates can apply through its official website niirncd.icmr.org.in, the process of application will run till 31 August 2023. Before applying for ICMR NIIRNCD Recruitment 2023, candidates must see its official notification.


DSSSB Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationNational Institute For Implementation Research On Non-Communicable Diseases, Jodhpur
Post NameVarious Technical Posts
Advt No.NIIRNCD/Tech/01/2023
Total Posts15 Posts
Last Date Form31 August 2023
Job LocationRajasthan
Mode of ApplyOnline
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
CategoryICMR NIIRNCD Recruitment 2023
Official Websiteniirncd.icmr.org.in

ICMR NIIRNCD Notification 2023

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्य निविन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 का आयोजन तकनीकी सहायक के लिए 2 पद, तकनीशियन के लिए 5 पद और प्रयोगशाला परिचारक के लिए 8 पदों पर करवाया जा रहा है. जो अभ्यर्थी आईसीएमआर NIIRNCD भर्ती 2023 में अपने आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त 2023 से शुरू हो गए हैं, अभ्यार्थी इस भर्ती में अपने आवेदन 31 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं.

हमारे द्वारा आपको आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ ही आप ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 की आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आधिकारिक नोटिफिकेशन, महत्वपूर्ण तिथियां आदि भी देख सकते हैं. यदि आप चाहते हैं, कि अपने फोन पर शिक्षा समाचार से जुड़ी संपूर्ण जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते हैं.

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Salary Details

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के लिए वेतनमान को विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग अलग रखा गया है, आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 सैलरी की विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.

Post NamePay Scale
Technical AssistantPay Level-6 (Rs. 35,400 – 1,12,400)
Technician-1Pay Level-2 (Rs. 19,900 – 63,200)
Lab Attendant-1Pay Level-1 (Rs. 18,000 – 56,900)

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
ICMR NIIRNCD Notification 2023 Release Date2 August 2023
ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Apply Start3 August 2023
ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Last Date to Apply31 August 2023
ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Application Fees

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निम्न प्रकार से रखा गया है.

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 300/-
SC/ ST/ PwD/ FemaleRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here

ICMR NIIRNCD Vacancy 2023 Education Qualifications

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग अलग रखा गया है.

Post NameQualification
Technical AssistantDegree/ Diploma in Related Field
Technician12th with Science + Computer Diploma/ DMLT
Lab Attendant10th Pass + 1 Year Exp.

शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Age Limit

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु विभिन्न प्रकार के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 25 वर्ष रखा गया है. एवं विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा को अलग अलग रखा गया है.

Post NameAge
Technical Assistant30 Yrs
Technician-128 Yrs
Lab Attendant-125 Yrs
  • Calculation of Age: As on 31 August 2023.
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Vacancy Details

Post NameVacancy
Various Posts15 Posts
  • Technical Assistant: 02 Posts
  • Technician-1: 05 Posts
  • Lab Attendant-1: 08 Posts

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Selection Process

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के चयन के लिए सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम करवाया जाएगा.

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 Exam Pattern

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के अंतर्गत टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन और लेबोरेटरी अटेंडेंट के पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा। सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 100 अंकों का आयोजित किया जाएगा.

प्रासंगिक अनुभववेटेज (अंक)
>1 और 2 वर्ष तक1
>1 और <4 वर्ष2
>1 और <6 वर्ष3
>6 और <8 वर्ष4
>= 8 वर्ष5

सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को 95% का वेटेज दिया जाएगा। भर्ती नियमों या विज्ञापन में निर्धारित आवश्यक योग्यता को पूरा करने के बाद प्राप्त किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त या अनुमोदित या पंजीकृत संस्थान या संगठन में अनुसंधान/प्रयोगशाला/संबंधित क्षेत्र के अनुभव के लिए 5% वेटेज दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी में प्राप्त अंकों और डीओपीटी दिशानिर्देशों के अनुसार योग्यता के क्रम में अनुभव को दिए गए वेटेज के आधार पर किया जाएगा और यह सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन होगा।

How To Apply for ICMR NIIRNCD Recruitment 2023

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 में अभ्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन इसकी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती में आवेदन करने का संपूर्ण तरीका हमने आपको स्टेप बाय स्टेप रूप से नीचे उपलब्ध करवाया है जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने आवेदन आसानी से कर पाएंगे.

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम ICMR NIIRNCD की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 का डायरेक्ट लिंक मिलेगा इस पर करना होगा.
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा इसमें आपको पूरी जानकारी सही सही रूप से भरनी होगी.
  • इसके साथ ही मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
  • फॉर्म को भरने के बाद अब आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा फीस का भुगतान आप अपनी कैटेगरी के अनुसार करना होगा.
  • अंत में सम्मिट पर क्लिक करना होगा और अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा.

Important Links For ICMR NIIRNCD Recruitment 2023

Apply OnlineApply Link
Official NotificationNotification PDF
Official Websitehttps://niirncd.icmr.org.in/
Latest Government Jobs NotificationsGovJobMilegi. Com
Join Telegram GroupTelegram link

FQA About ICMR NIIRNCD Recruitment 2023

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने का संपूर्ण प्रोसेस हमने आपको ऊपर उपलब्ध करवाया है.

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त 2023 से शुरू होने जा रहे हैं.

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 में कितने पदों पर भर्ती की जाने वाली है?

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 कुल 15 पदों पर आयोजित करवाई जा रही हैं.

ICMR NIIRNCD Recruitment 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

आईसीएमआर राष्ट्रीय संचारी रोग कार्यान्वयन अनुसंधान संस्थान जोधपुर भर्ती 2023 के लिए अंतिम तिथि को 31 अगस्त 2023 रखा गया है.

join Govt Job Milegi Telegram channel
Join WhatsApp