FCI Manager Recruitment 2022 भारतीय खाद्य निगम भर्ती नोटिफिकेशन जारी: भारतीय खाद्य निगम के द्वारा मैनेजर के विभिन्न पदों पर FCI Manager Vacancy 2022 का आयोजन करवाया जा रहा है. भारतीय खाद्य निगम भर्ती के लिए कुल 113 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें सीसामान्य, तकनीकी, आंदोलन, लेखा, हिंदी, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग और डिपो में एफसीआई प्रबंधक पद रखे गए हैं , जो अभ्यर्थी अपने आवेदन भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए करना चाहते हैं. वह ऑनलाइन माध्यम के द्वारा अपने आवेदन कर सकते हैं.
हमारे द्वारा आपको आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ ही आप भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 की आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आधिकारिक नोटिफिकेशन, महत्वपूर्ण तिथियां आदि भी देख सकते हैं. यदि आप चाहते हैं, कि अपने फोन पर शिक्षा समाचार से जुड़ी संपूर्ण जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल के साथ जुड़ सकते हैं.
FCI Manager Recruitment 2022 Notification

FCI Manager Recruitment 2022 Important Dates
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए प्रारंभिक तिथि | 27 अगस्त 2022 |
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए अंतिम तिथि | 26 सितंबर 2022 |
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here
FCI Manager Recruitment 2022 Application Fees
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए जो अभ्यर्थी अपने आवेदन करना चाहते हैं, उनमें से सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹800 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों और महिलाओं को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Name of the category | Fees |
SC/ST/PwBD and Women candidates | Fees Exempt |
All other candidates | Rupees 800 |
FCI Manager Vacancy 2022 Age Limit
जो अभ्यर्थी भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं, उन की न्यूनतम आयु सीमा में 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखा गया है. इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों की आयु की गणना 23 सितंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके साथ ही जो यदि आवेदन करने वाले अभ्यार्थी किसी आरक्षित वर्ग से संबंध रखते हैं तो उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाने वाली है.
Name of the post | Maximum Age |
FCI Manager (General/ Depot/ Accounts/ Movement/ Electrical/ Mechanical/ Civil/ Technical) | 28 Years |
FCI Manager (Hindi) | 35 Years |
FCI Manager Recruitment 2022 Education Qualifications
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को इस प्रकार रखा गया है.
Name of the post | Educational Qualification |
Manager (General)Manager (Depot)Manager (Movement) | A) Graduate degree or equivalent from a recognized University with minimum 60% marks; OR B) CA/ICWA/CS |
Manager (Accounts) | i. Associate Membership of a) The Institute of Chartered Accountants of India; or b) The Institute of Cost Accountants of India; or c) The Institute of Company Secretaries of India OR ii. B.Com from a recognized University and (a) Post Graduate Full-time MBA (Fin) Degree / Diploma of minimum 2 years recognized by UGC/AICTE; or (b) Post-Graduate Part-time MBA (Fin) Degree / Diploma (not in the nature of distance education) of minimum, 3 years duration recognized by UGC/AICTE; or (c) Post Graduate MBA (Fin) Degree/Diploma by distance education mode recognized by UGC-AICTE- DEC Joint Committee. |
Manager (Technical) | B.Sc. in Agriculture from a recognized University. or B.Tech degree or B.E degree in Food Science from a recognized University/ an institution approved by the AICTE or B.Tech degree or B.E degree in Food Science & Technology or Food Technology or Food Processing Technology or Food Process Engineering or Food Processing or Food Preservation Technology from a recognized University/ an institution approved by the AICTE. or B.Tech. degree or BE degree in Agricultural Engineering from a recognized University/an institution approved by the AICTE. or B.Tech degree or B.E degree in Bio-Technology or Industrial BioTechnology or Bio-Chemical Engineering or Agricultural Bio-Technology from a recognized University/ an institution approved by the AICTE |
Manager (Civil Engineering) | Degree in Civil Engineering from a recognized University or equivalent |
Manager (Electrical/Mechanical Engineering) | Degree in Electrical Engineering or Mechanical Engineering from a Recognized University or equivalent. |
Manager (Hindi) | (i) Master’s Degree from a recognized University or equivalent in Hindi with English as a subject at the Degree level. OR Master’s Degree from a recognized University or equivalent in English with Hindi as a subject at the degree level. OR Master’s degree from a recognized University or equivalent in any subject with Hindi and English as a subject at the degree level. OR Master’s degree from a recognized University or equivalent in any subject with English medium and Hindi as a subject at the degree level. OR Master’s degree from a recognized University or equivalent in any subject with Hindi medium and English as a subject at the degree level. (ii) 5 years experience of in terminological work in Hindi and/or translation work from English to Hindi or vice-versa preferably of technical or scientific literature. |
शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है.
FCI Manager Recruitment 2022 Vacancy Details
Zones | Vacancy |
North Zone | 38 Posts |
South Zone | 16 Posts |
West Zone | 20 Posts |
East Zone | 21 Posts |
North East Zone | 18 Posts |
Total | 113Posts |
FCI Manager Recruitment 2022 Selection Process
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन नीचे दिए गए चरणों के आधार पर किया जाने वाला है. चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.
- Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
- Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
- Interview (साक्षात्कार)
यह भी देखे
How to Apply FCI Manager Recruitment 2022
जो अभ्यर्थी है जानना चाहते हैं कि भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें. वह हमारे द्वारा बताए जा रहे तरीके को अपनाकर अपने आवेदन आसानी से कर सकते हैं. आपको आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एक बार भारतीय खाद्य निगम भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य देख लेना चाहिए.
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम भारतीय खाद्य निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको भारतीय खाद्य निगम भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक आवेदन पत्र आएगा इस में पूछे जाने वाली सारी जानकारी सही सही रूप से करें.
- इसके साथ ही आपको मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके पश्चात अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में सबमिट क्लिक करें यदि आप चाहें तो अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ने के लिए- Click Here
Important Links For FCI Manager Recruitment 2022
Apply Online Link | Click here |
Download Official Notification | Click Here |
Visit Official Website | https://www.recruitmentfci.in/ |
Latest Government Jobs Notifications | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
FCI Manager Recruitment 2022 की अंतिम तिथि क्या है?
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए अभ्यार्थी अपने आवेदन 26 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं.
FCI Manager Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का तरीका आपको ऊपर उपलब्ध करवाया गया है.
FCI Manager Recruitment 2022 के लिए कितने पद रखे गए हैं?
भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2022 का आयोजन कुल 113 पदों पर करवाया जा रहा है.